पटना }बापू टावर संग्रहालय में शुक्रवार को आयोजित ‘सुनो कहानी’ कार्यक्रम के दौरान मुंशी प्रेमचंद की अमर रचना ‘ईदगाह’ का पाठ किया गया। यह पाठ सभागार में मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया। कहानी के उस भावुक प्रसंग पर बच्चों और बड़ों की आखें नम हो गईं। वह प्रसंग, जहां छोटा हामिद मेले से खिलौने छोड़ दादी के लिए चिमटा खरीदता है। इस पाठ का संचालन रंगकर्मी और अभिनेता विनोद कुमार ने किया। टउन्होंने अपनी आवाज, भाव और अभिनय शैली से कहानी के सभी पात्रों- हामिद, दादी अमीना, मोहसिन और अन्य बच्चों को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत बापू टावर के निदेशक विनय कुमार ने की। इस मौके पर कई कलाकार, बुद्धिजीवी तथा गर्दनीबाग बालिका उच्च विद्यालय और शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। निदेशक विनय कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में साहित्य के प्रति रुचि बढ़ती है। यह बापू के विचारों के प्रसार का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने बच्चों को जापानी कहानी ‘तोत्तो-चान’ का भी उदाहरण देते हुए प्रेरित किया। कहानी पाठ के बाद विनोद कुमार ने बच्चों को स्टोरी टेलिंग और अभिनय की तकनीकें भी सिखाईं। बच्चों ने ईदगाह पर छोटा नाट्य-प्रस्तुति की और अपनी बनाई कहानियां व चित्र भी साझा किए, जिन्हें सभी ने खूब सराहा।
https://ift.tt/FC0xBXM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply