लखनऊ के आशियाना स्थित श्री कांशीराम सांस्कृतिक स्थल (स्मृति उपवन) में चल रहे हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में शनिवार दोपहर 2 बजे रैपर हनी सिंह का लाइव कॉन्सर्ट प्रस्तावित है। भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने इलाके में कई रूटों पर डायवर्जन लागू किया है। जरूरत पड़ने पर लोग ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं, आपात स्थिति में प्रतिबंधित मार्गों पर भी अनुमति दी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कार्यक्रम के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। यह रास्ते रहेंगे पूरी तरह बंद स्मृति उपवन तिराहा से चांसलर क्लब तिराहा तक सभी वाहनों का प्रवेश बंद। स्मृति उपवन तिराहा से बिजली पासी किला चौराहा तक आवाजाही रोक दी गई। बंगला बाजार चौराहा (रामकथा पार्क मोड़) से बिजली पासी किला की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यहां से होकर निकलेगा ट्रैफिक रामकथा पार्क के सामने से होते हुए ट्रैफिक आशियाना चौराहा – पावर हाउस चौराहा से आगे भेजा जाएगा। पिकेडली होटल तिराहा से पावर हाउस या बिजली पासी किला की तरफ जाने वाले वाहनों को बाराबिरवा चौराहा या शहीद पथ मोड़–कानपुर रोड तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। बिजनौर अंडरपास से बिजली पासी किला की ओर जाने वाले वाहन शहीद पथ का उपयोग कर सकेंगे। बंगलाबाजार पुलिस चौकी तिराहा से बिजली पासी किला की ओर जाने वाला ट्रैफिक खजाना मार्केट, स्मृति उपवन चौराहा होते हुए निकलेगा। प्रियम प्लाजा चौराहा से बिजली पासी किला की दिशा में जाने वाले वाहन सरपोर्टगंज तिराहा या रजनीखंड के रास्ते जा सकेंगे।
https://ift.tt/5m6ZkbF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply