दरभंगा में बढ़ती जाम की समस्या को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी, अपर समाहर्ता (राजस्व) मनोज कुमार, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार सहित शहर के थानाध्यक्ष उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शहर की सड़कों पर लगे ठेले-खोमचे व अवैध दुकानों को हटाने के लिए पहले माइनिंग के माध्यम से लोगों को सूचित किया जाए और उसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने वीआईपी रोड, जेल रोड, लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर, कर्पूरी चौक और अन्य प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। यातायात को सुचारु बनाने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक ने यातायात थाना में 10 सिपाही व एक पुलिस पदाधिकारी की अतिरिक्त तैनाती का आदेश दिया। साथ ही सघन वाहन जांच अभियान को लगातार जारी रखने का निर्देश दिया गया। जाम की समस्या से निपटने का आदेश डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर जाम की समस्या को शीघ्र दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाया जा सके। एनआईसी दरभंगा में अपर समाहर्ता सह वरीय प्रभारी जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सलीम अख्तर व जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वादों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों व अंचलों में लंबित नीलाम पत्र वादों की विस्तृत समीक्षा की गई। विशेष रूप से जिले के 25 सबसे बड़े बकायेदारों और उन नीलाम पत्र पदाधिकारियों की प्रगति पर ध्यान दिया गया, जिनके पास अधिक संख्या में वाद लंबित हैं। अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि लंबित वादों के शीघ्र निपटारा के लिए त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। प्रखंड व अंचल स्तर पर लंबित मामलों का समयबद्ध निपटारा शीर्ष प्राथमिकता पर किया जाए।इसके साथ ही बकायेदारों से वसूली प्रक्रिया को परिणामकारी बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समीक्षा के दौरान संतोषजनक प्रगति नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। अपर समाहर्ता ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य जिले में नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में तेजी लाना और राजस्व वसूली को अधिक प्रभावी बनाना है।
https://ift.tt/jANpYoU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply