DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाने मिली धमकी:एक घंटे सर्च ऑपरेशन के बाद मामला फर्जी निकला; पहले भी आ चुकी है फर्जी कॉल्स

लखनऊ कृष्णानगर स्थित विजयनगर में रेलवे ट्रैक पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और कृष्णानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सुरक्षाबल ने ट्रैक को तुरंत खाली कराया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। करीब एक घंटे तक ट्रैक और आसपास के इलाके की जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि सूचना मालगाड़ी के लोको पायलट ने दी थी। पूछताछ में पायलट ने कहा कि इंजन के पास अचानक पटाखे जैसी तेज आवाज हुई, जिससे उन्हें विस्फोट की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत जानकारी दी। जांच के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। अधिकारियों का कहना है कि सूचना पूरी तरह फर्जी थी। पहले भी आ चुकी है फर्जी कॉल्स लखनऊ में रेलवे ट्रैक और स्टेशनों पर फर्जी बम सूचनाओं की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। दिसंबर 2024 में चारबाग स्टेशन पर बम होने की सूचना डायल 112 पर मिली थी। जांच में अफवाह निकली। मई 2025 में उत्सर्ग एक्सप्रेस में बम होने की बात कही गई थी। मानक नगर स्टेशन पर ट्रेन रोककर तलाशी ली गई। लेकिन कुछ नहीं मिला। अयोध्या स्पेशल ट्रेन के कोच में ‘चारबाग स्टेशन उड़ा देंगे’ लिखी धमकी भी बाद में अफवाह साबित हुई।


https://ift.tt/dSeiwZ7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *