औरंगाबाद के बारूण थाना क्षेत्र के टेंगरा के पास शुक्रवार को पैदल सड़क पार कर रही एक महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना इतनी अचानक और भीषण थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बारूण थाना पुलिस को दी। मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के टेंगरा टोला पहाड़पुर निवासी सत्येंद्र ठाकुर की पत्नी 45 साल की धनवती देवी के रूप में की गई। शुक्रवार की शाम धनवंती अपने घर से सब्जी खरीदने टेंगरा बाजार गई थी। सब्जी खरीद कर घर लौटने के दौरान सड़क पार करने के क्रम में ट्रक की चपेट में आ गई। अज्ञात वाहन उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला को बचने का कोई मौका नहीं मिला। टक्कर के बाद चालक बिना रुके गाड़ी लेकर भाग गया। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हुए काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और मृतका के परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही बारूण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष सूर्यवीर गुप्ता, एसआई रिमझिम कुमारी, एएसआई धर्मेंद्र यादव सहित पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मौके का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। घटना की सूचना पर मृतका के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव से लिपटकर रोने लगे। आक्रोशित लोगों ने कुछ देर तक शव को सड़क पर रहकर आवाजाही बाधित कर दिया। इस दौरान अमेरिका के परिजनों और राहगीरों के बीच हल्की झड़प भी हुई। लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कर दिया। टेंगरा के मुखिया अरुण कुमार ने बताया कि धनवती देवी सब्जी खरीद कर घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थीं, तभी अचानक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने कहा कि इस क्षेत्र में गाड़ी की तेज रफ्तार के कारण लगातार दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। पुलिस ने विधि अनुसार शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा। साथ ही, फरार वाहन और उसके चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन को चिह्नित किया जा सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से NH पर स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास पाथवे बनाने की मांग की है।
https://ift.tt/KWnXfLB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply