किसानों की मांगों को लेकर सपा महिला सभा का प्रदर्शन:कलेक्ट्रेट पर पुलिस से हुई झड़प, आलू-खाद की किल्लत पर राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन
कन्नौज में किसान समस्याओं को लेकर समाजवादी महिला सभा की ओर से प्रदर्शन किया गया। आलू की कीमत बढ़ाने और खाद की किल्लत खत्म करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा। प्रदर्शन के लिए जाते वक्त पुलिस से झड़प भी हुई। प्रदर्शन की अगुवाई समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव शशिमा सिंह दोहरे और सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां ने सयुंक्त रूप की। ये सभी प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में नसरापुर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में एकजुट हुए। प्रदर्शन की जानकारी होने पर सपा जिला कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। कलेक्ट्रेट में सपाइयों को गेट के पास फोर्स ने रोक दिया। जिसको लेकर पुलिस कर्मियों से झड़प भी हुई। हालांकि फोर्स ने सपाइयों के हुजूम को डीएम कार्यालय की ओर नहीं जाने दिया। जिसके बाद कलेक्ट्रेट गेट पर ही सपाई नारेबाजी करते रहे। राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम अविनाश गौतम को सौंपा। सपा के लोग रुकने या डरने वालों में से नहीं प्रदर्शन के दौरान समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा कि महंगाई, किसान समस्याओं और खाद किल्लत को लेकर लोग सरकार से खफा हैं। प्रशासन ने समाजवादियों को आंदोलन में आने से रोकने का पूरा प्रयास किया। लेकिन सपा के लोग रुकने या डरने वालों में से नहीं है। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव शशिमा सिंह ने कहा कि कन्नौज को आलू उत्पादन के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां के किसानों को आलू की फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पाता। जिस कारण किसानों की लागत निकलना भी मुश्किल होता है। जबकि दूसरी ओर आलू से बनने वाले उत्पाद महंगे दाम में बेचकर उद्योगपति ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं। सरकार को आलू किसानों के लिए ठोस कदम उठाने होंगे, नहीं तो हम समाजवादी लोग सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply