अमेरिका में डेढ़ साल पहले पकड़े गए गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भारत डिपोर्ट कर दिया गया है। अनमोल गैंगस्टर लॉरेंस का भाई है। वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर फायरिंग समेत कई मामलों में आरोपी है। अनमोल फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश भागा था। NIA को अनमोल के पास जो पासपोर्ट मिला है उस पर फरीदाबाद का एड्रेस है। इसके साथ पासपोर्ट में जन्मस्थान रोहतक दिखाया गया है। अनमोल बिश्नोई का ये पासपोर्ट भानू प्रताप के नाम से बना हुआ है। ग्रेटर फरीदाबाद की ऑरिक सिटी होम्स के टावर नंबर 4 फ्लैट नंबर 107 का पता इस पासपोर्ट पर दिया गया है। अब इस फ्लैट के मालिक ने कैमरे के सामने आकर बताया कि वह अनमोल बिश्नोई और किसी भानू प्रताप को नहीं जानते हैं। उन्होंने बताया कि मूसेवाला हत्याकांड में उनसे पूछताछ हुई थी। दूसरी तरफ पुलिस के पास भी इसकी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। फ्लैट मालिक की 5 अहम बातें… पुलिस के पास नहीं है ज्यादा जानकारी
जब इसको लेकर बीपीटीपी एसएचओ से बात की गई तो तो उन्होंने बताया कि उनकी पोस्टिंग अभी कुछ महीना पहले ही हुई है, इसके बारे में कुछ नहीं जानते। पुलिस इसकी जांच कर रही है। ———— ये खबर भी पढ़ें…. पंजाब पुलिस ने दी थी अनमोल बिश्नोई की सटीक इन्फॉर्मेशन, केंद्र को सारे डॉक्यूमेंट्स सौंपे थे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल को सुरक्षा एजेंसियां अमेरिका से भारत ले आई हैं। वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश भागा था। मूसेवाला मर्डर में वांटेड अनमोल बिश्नोई कहां है? इसकी पुख्ता सूचना सबसे पहले पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने ही केंद्रीय एजेंसियों को दी थी। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/JZXASBz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply