सागर के बंडा विकासखंड के ग्राम पापेट में मस्जिद की जमीन पर नींव की खुदाई के दौरान मूर्तियां मिली हैं। उक्त मूर्तियां भगवान राम, माता सीता की होना बताई जा रही हैं। मूर्तियां निकलने की सूचना मिलते ही शुक्रवार को हिंदू संगठन के लोग पापेट पहुंच गए। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। गांव में भीड़ देखकर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल पहुंचा। लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मामले में पुरातत्व विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया है। मूर्ति की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद मूर्ति कब की है और किसकी है, यह स्पष्ट हो सकेगा। नींव की खुदाई में मूर्तियां मिलीं
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित मस्जिद परिसर में कमरों के पुर्ननिर्माण का काम चल रहा है। परिसर में खुदाई चल रही थी। तभी कुछ मूर्तियां मिली हैं। मजदूरों ने मूर्तियां मिलने की जानकारी लोगों को दी। जिसके बाद ग्रामीण और हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि मूर्तियां उक्त स्थान पर ही रहेंगी। चबूतरा बनाकर लोगों ने मूर्तियां को बैठाया है। पूजा-अर्चना की गई है। 200 साल पहले मस्जिद को दी थी जमीन
सगीर खान ने कहा कि मस्जिद की जमीन पर मूर्तियां नहीं निकली है। चंदेली पत्थर है। बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पास में बनीं पत्थरों की खखरी से मूर्तियां मिली हैं। उन्हें मस्जिद परिसर में रखा गया है। चंदेली पत्थर मिला है। कुछ लोगों ने परिसर में मूर्तियां रखकर पूजा की है। मामले की जांच होना चाहिए। करीब 200 साल पहले यह जमीन मस्जिद को दी थी। एसडीएम ने कहा- पुरातत्व विभाग से जांच कराएंगे
बंडा एसडीएम नवीन ठाकुर ने बताया कि पापेट गांव में कुछ लोगों द्वारा निर्माण किया जा रहा है। खुदाई में मूर्तियां मिली हैं। पुरातत्व विभाग इसकी जांच करेगा। गांव वालों को बोला है कि पुलिस अभिरक्षा में रखवाकर मूर्तियों की जांच कराई जाएगी। गांव में स्थिति सामान्य है। जहां मूर्तियां निकलने की बात कही जा रही है उक्त जमीन मस्जिद की है। वहां चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाया गया है। मामले की जांच तक कोई काम नहीं होगा।
https://ift.tt/UqzIjRZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply