अयोध्या में आगामी चौदहकोसी, पंचकोसी परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले के मद्देनजर सुल्तानपुर जिले में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अयोध्या परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर सुल्तानपुर यातायात पुलिस ने भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन चौदहकोसी परिक्रमा के लिए 29 अक्टूबर को शाम 6 बजे से 31 अक्टूबर को सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसके अतिरिक्त, कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले के अवसर पर 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे से 5 नवंबर को रात 11 बजे तक भी यातायात परिवर्तित रहेगा। पंचकोसी परिक्रमा 1 और 2 नवंबर को आयोजित होगी। जारी निर्देशों के अनुसार, मालवाहक, भारी वाहन, ट्रक और ट्रैक्टर जैसे भारी वाहनों को अयोध्या की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर मोड़ा जाएगा।यह डायवर्जन हलियापुर, मुंजेश कट, कूरेभार चौराहा और सुल्तानपुर की ओर से आने वाले वाहनों पर लागू होगा। रायबरेली की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को भी हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं और अतिविशिष्ट महानुभावों की भारी संख्या में संभावित आगमन को देखते हुए सुचारू यातायात संचालन और परिक्रमा व मेले को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से की गई है। यह आदेश 28 अक्टूबर को क्षेत्राधिकारी यातायात सुल्तानपुर द्वारा जारी किया गया है।
https://ift.tt/mlr6cLZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply