ललितपुर में 25 हजार का इनामी मां समेत गिरफ्तार:फर्जी दस्तावेजों के सहारे 1.71 करोड़ की ठगी का आरोप, लोगों को लोन दिलाने का देते थे झांसा

ललितपुर कोतवाली सदर पुलिस ने बुधवार को एक संगठित वित्तीय ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने 25 हजार के इनामी अभियुक्त राशिद खान उर्फ सानू (26) और उसकी मां रशीदा (46) को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि दोनों ने बजाज फाइनेंस कंपनी और आम नागरिकों से फर्जी दस्तावेजों के सहारे करीब 1.71 करोड़ रुपए की ठगी की। आरोपियों के पास से 2.47 लाख नकद, 1.5 लाख बैंक खातों में फ्रीज, 27 लाख कीमत की काली स्कॉर्पियो एन कार, 11 सील-मोहर, 10 एटीएम कार्ड, टैबलेट, पैन-आधार कार्ड और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किया। गिरोह का तरीका भोले-भाले लोगों को लोन दिलाने का झांसा देते। कूटरचित दस्तावेज बनाकर फर्जी फाइलें तैयार करते। स्टाम्प पेपर पर पुरानी तिथियां डालकर ऑनलाइन वेरिफिकेशन से बचते। लोन की रकम फर्जी खातों में ट्रांसफर कर लेते और आपस में बांटते। ठगी से कमाए पैसे का इस्तेमाल ऐशो-आराम में करते। पूछताछ में राशिद ने कबूला कि बजाज फाइनेंस कंपनी के कुछ अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल थे, जिससे लोन पास कराने में आसानी होती थी। SIT की जांच में पहले ही नवनीत, महेन्द्र और करण सिंह गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजघाट रोड बड़ी नहर के पास से राशिद और उसकी मां को दबोच लिया। एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने कहा कि गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है। बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर