गोरखपुर के ललितपुरम इलाके में इस बार छठ पूजा का नजारा कुछ खास रहा। छठ घाट पर श्रद्धा और भक्ति का सुंदर संगम देखने को मिला, जब संत प्रेमानंद जी महाराज के चाहने वाले बड़ी संख्या में वहां पहुंचे। घाट पर पुरुष, महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे सभी मौजूद रहे। जब दैनिक भास्कर की टीम घाट पर पहुंची, तो देखा कि पूरे कॉलोनी में प्रेमानंद जी महाराज के पोस्टर लगाए गए हैं। हर गली-मोहल्ले में लोग उनके फोटो के सामने रुककर नमन कर रहे थे। दिलचस्प बात यह रही कि घाट पर मौजूद लगभग सभी महिलाओं ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए “एक अर्घ्य प्रेमानंद जी के नाम” दिया। पोस्टर वहां आने-जाने वाले लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग रुक-रुककर पोस्टर की तस्वीरें और वीडियो बना रहे हैं। पोस्टर के दाहिनी ओर विशाल तिवारी का फोटो लगा है, जो खुद को समाजसेवी बताते हैं। उनके साथ उनके सहयोगियों के भी फोटो हैं। ऊपर की ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगी है। लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना। पोस्टर के बाईं ओर ऊपर लगा संत प्रेमानंद जी महाराज का फोटो। पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा है “एक अर्घ्य प्रेमानंद जी के नाम” और इसी संदेश से प्रेरित होकर सभी महिलाओं ने बाबा के नाम अर्घ्य अर्पित किया। जानिए दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान क्या बोले भक्त… विशाल तिवारी ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा “मैं बाबा को करीब 4–5 सालों से सुन रहा हूं। पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। हम सब यही प्रार्थना कर रहे हैं कि भगवान उन्हें जल्द स्वस्थ करें, ताकि हम फिर से उनके दरबार में जाकर दर्शन कर सकें।” अमन सिंह ने बताया “हमें उनका प्रवचन बहुत अच्छा लगता है। जब भी सुनते हैं, मन करता है कि बस सुनते ही रहें।” सर्वेश ने कहा “पिछले 2–3 साल से सोशल मीडिया के जरिए हम बाबा से जुड़े हैं। वो जीवन से जुड़ी बातें सिखाते हैं, जो मन को बहुत सुकून देती हैं। उनकी बातें सिर्फ अच्छी ही नहीं होतीं, बल्कि जीवन बदल देने वाली होती हैं।” समीक्षा तिवारी ने बताया “हमारी पूरी कॉलोनी के लोग उनसे बहुत प्रेरित हैं।” नेहा तिवारी ने कहा “यह मेरा पहला छठ है। मैंने अपने पति और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखा है। साथ ही प्रेमानंद जी महाराज के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना करती हूं।” दीक्षा तिवारी ने बताया “मैंने 5 साल पहले ही उन्हें अपना गुरु मान लिया था। जब कभी जीवन में रास्ता बंद लगता है, तो बाबा ही हमें आगे का रास्ता दिखाते हैं।” वहीं दिव्यांशी, हार्दिक और श्रीभय जैसे छोटे-छोटे बच्चे, जो प्रेमानंद जी के नन्हे चाहने वाले हैं, उन्होंने कहा “हमारे परिवार में सब लोग बाबा को सुनते हैं। हमें भी अच्छी बातें अपनाने को कहा जाता है। हमने मिलकर बाबा के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।” छठ घाट पर अर्घ्य के बाद सभी भक्तों ने मिलकर “प्रेमानंद महाराज की जय” के नारे लगाए। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस आयोजन में विशाल तिवारी, वीरेन्द्र तिवारी, प्रशांत शर्मा, उमेश सिंह, अंश, हार्दिक, अमन समेत सभी कॉलोनीवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
https://ift.tt/hF4ZKOj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply