लखनऊ में युवती ने सुसाइड किया:परिजनों ने कहा- डिप्रेशन का इलाज चल रहा था, 2 दिन पहले शुरू हुई थी शादी की बात

लखनऊ के पारा क्षेत्र में श्रीनाथनगर की एक युवती ने रविवार देर रात आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मनीषा शुक्ला (26) के रूप में हुई। उसने अपने कमरे में पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। परिजनों का कहना है कि मनीषा डिप्रेशन में रहती थी। उसका इलाज चल रहा था। परिजनों ने मनीषा की बॉडी फंदे से लटकी देखी तो तुरंत केजीएमयू अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मनीषा की मां तारा देवी शुक्ला और भाई अंकुर, अनुज शुक्ला का रो-रोकर बुरा हाल है। भाई अंकुर ने बताया कि दो दिन पहले ही मनीषा की शादी की बातचीत चल रही थी। परिवार को यह अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठाएगी। परिजनों के अनुसार, मनीषा लंबे समय से डिप्रेशन का इलाज करा रही थीं। रविवार रात दवा खाने के बाद वह अपने कमरे में गईं। वहीं उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर