SGPGI का 29वां दीक्षांत समारोह कल:415 को उपाधि, 15 को अवॉर्ड; दिग्गज लिवर एक्सपर्ट डॉ. डी. नागेश्वर रेड्डी होंगे चीफ गेस्ट
यूपी के टॉप मेडिकल संस्थान, SGPGI का 29वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि दिग्गज लिवर एक्सपर्ट और एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रो एंट्रोलॉजी, हैदराबाद के अध्यक्ष डॉ.डी.नागेश्वर रेड्डी होंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी शामिल होंगे। कुल 415 को उपाधि दी जाएगी। इनमें 208 मेडिकल छात्र और 207 मेडिकल छात्राएं है। इन पोस्ट डॉक्टोरल में MD के 41, MS के 2, PDCC के 82, PDAF के 16, DM के 52, MCh के 25 और पीएचडी के 17 अभ्यर्थी है। इसके अलावा बीएससी सीएमटी के 67, बीएससी नर्सिंग के 79 और एमएससी सीएमटी के 27, और एमएससी नर्सिंग के 4 स्टूडेंट्स को भी उपाधि मिलेगी। 17 मेधावियों को किया जाएगा सम्मानित दीक्षांत समारोह में कुल 17 मेधावियों को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। डॉ.एसआर नायक पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ शिक्षार्थी को प्रो.एसएस अग्रवाल पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ डीएम और एमसीएच छात्र को डॉ. आरके शर्मा पुरस्कार दिया जाएगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply