DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Surya Gochar In November 2025: नवंबर में सूर्य के गोचर से इन राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, हर क्षेत्र में मिलेगा लाभ

वर्तमान समय में ग्रहों के राजा सूर्य तुला राशि में विराजमान हैं। इस राशि में सूर्य 15 नवंबर तक बने रहेंगे और फिर 16 नवंबर को सूर्य फिर से राशि परिवर्तन करेंगे। 16 नवंबर को दोपहर 01:44 मिनट पर तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में विराजमान होंगे। फिर 15 दिसंबर तक सूर्य वृश्चिक राशि में बने रहेंगे। क्योंकि ज्योतिष में सूर्य-मंगल में मित्रता का भाव है, इसलिए इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर दिखाई देगा। हालांकि सूर्य और मंगल के प्रभाव से कुछ राशियों के आत्मविश्वास में वृद्धि, करियर में सुधार, व्यापार में विस्तार और नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि सूर्य के इस गोचर से किन राशियों को लाभ मिलेगा।

मेष राशि

सूर्य का राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए काफी शुभ रहने वाला है। इस दौरान व्यापार में मनचाहा लाभ होगा और रुके हुए कुछ कार्य अहम लोगों की सहायता से पूरे होंगे। वहीं कारोबारी संबंधी कार्य के सफलतापूर्वक संपन्न होने से आपका मन प्रसन्न होगा। वहीं मानसिक स्थिति भी बेहतर होगा और आत्मविश्वास से लबरेज रहेगा। नए लोगों से बात करेंगे और अच्छे संपर्क भी बनेगा। वहीं सेहत सामान्य बनी रहेगी और नए व्यापार में भी वृद्धि होगी।

इसे भी पढ़ें: Fitkari Upay: फिटकरी से जुड़े ये आसान उपाय करने से घर आती है बरकत, धन-दौलत की नहीं होगी कमी

तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों के लिए यह समय बदलावों से भरा रहेगा। आपको नई संपत्ति की प्राप्ति होगी और नए वाहन को घर लाने की कामना पूरी होगी। इस दौरान इस राशि के शादीशुदा जीवन में खास बदलाव आएगा। वहीं रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा और आप एक खुशहाल वैवाहिक जीवन बिताएंगे। संतान सुख की प्राप्ति होगी और लव पार्टनर के साथ भी नजदीकियां बढ़ेंगी। इस दौरान भूमि-भवन या फिर पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद सुलझेंगे।

वृश्चिक राशि

क्योंकि सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश हो रहा है, इसलिए इन जातकों की आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। इस दौरान धार्मिक कार्यों में भी रुचि बढ़ेगी और शादीशुदा जीवन खुशहाल रहेगा। वृश्चिक राशि के जातकों की कला में निखार आएगा और नौकरी के नए मौके मिलेंगे। इस समय घर से दूर रहने वाले लोगों को परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा। वहीं अगर भूमि-भवन से कोई विवाद चल रहा है, तो वह विवाद सुलझने की उम्मीद है और व्यापार में भी लाभ हो सकता है।


https://ift.tt/Xzmi3OJ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *