अंक ज्योतिष, ज्योतिष शास्त्र की एक शाखा है। ऐसे में आज हम आपको मूलांक 8 वाले जातकों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर किसी जातक का किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म हुआ है, तो उसका मूलांक 8 है। मूलांक 8 वाले जातकों को सफलता अमूमन 30 साल की उम्र के बाद मिलती है। मूलांक 8 को सबसे ज्यादा शक्तिशाली और रहस्यमयी मूलांकों में गिना जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको मूलांक 8 वाले जातकों के बारे में कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।
यहां जानिए मूलांक 8 वालों की खासियत
मूलांक 8 वाले जातकों को जीवन के शुरूआती दौर में काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। यह बार-बार असफल होते हैं, लेकिन मूलांक 8 वाले लोग कभी हार नहीं मानते हैं।
इसे भी पढ़ें: Astrology Tips: मूलांक 2 वालों के लिए चंद्रमा का विशेष वरदान, जानें वो 4 सूत्र जो बनाएंगे आपको ‘धोखा-प्रूफ’
अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 8 वाले जातकों के जीवन में 30 से 35 साल की उम्र में बड़ा बदलाव आता है। इस दौरान यह लोग खूब तरक्की पाते हैं।
वहीं 30 साल की उम्र के बाद मूलांक 8 वाले जातकों के जीवन में धन कमाने के नए रास्ते खुलते हैं। वहीं शनिदेव की कृपा से इन जातकों के अटके हुए काम बनने लगते हैं। वहीं इन जातकों को समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है।
मूलांक 8 वाले जातकों की असली पहचान अनुशासन, मेहनत और धैर्य होती है। यही गुण इन जातकों को एक समय के बाद धनवान हो जाते हैं।
इन जातकों की एक खासियत यह है कि यह जातक कभी मुश्किल हालात में भी धैर्य नहीं खोते हैं।
मूलांक 8 वाले जातक कभी भी जोखिम लेने से नहीं घबराते हैं। यह जातक पैसों और करियर को लेकर काफी गंभीर होते हैं। इसके अलावा यह कभी बेवजह पैसे नहीं खर्च करते हैं।
मूलांक 8 वाले जातक राजनीति, रियल स्टेट, प्रशासन, बिजनेस और मैनेजमेंट जैसे फील्ड में खूब सफलता पाते हैं।
मूलांक 8 वाले जातक शांत स्वभाव के होते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर भी कठोर फैसले लेने से पीछे नहीं हटते हैं।
इन जातकों के अंदर नेतृत्व करने की भी अच्छी होती है।
https://ift.tt/BMYFoth
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply