DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Numerology Predictions 2026: मूलांक 5 वालों के Career में आएगा जबरदस्त उछाल, इन सेक्टर्स में मिलेगी बड़ी Success

अंकशास्त्र के मुताबिक जिन भी लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 5 होता है। मूलांक 5 वाले जातकों के लिए साल 2026 नए बदलाव, आजादी और रोमांस से भरपूर हो सकता है। इस साल मूलांक 5 वाले जातको की ऊर्जा स्वभाव को गति प्रदान करेगी, जोकि साहसिक कदम उठाने में मददगाक साबित हो सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मूलांक 5 वाले जातकों के लिए नया साल 2026 कैसा रहने वाला है।

मूलांक 5 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2026

इस मूलांक वाले जातकों के लिए साल 2026 कौशल, नई यात्रा, नेटवर्किंग और सफलता से भरा रह सकता है। इस साल मूलांक 5 वाले जातकों के मन में भटकाव और भ्रम जैसी स्थितियां हो सकती हैं। इसलिए सलाह दी जाती है कि अपनी जिम्मेदारियों और इच्छाओं के बीच संतुलन बनाकर चलें। किसी भी तरह के निर्णय में जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Tarot Cards 2026 Prediction: टैरो कार्ड्स खोलेंगे राशियों का ‘Future’, कहीं मिलेगी ‘Success’ तो कहीं ‘Caution’

साल 2026 मूलांक 5 वाले जातकों के निजी जीवन में तेज गति वाली ऊर्जा लाता है। रिश्ते में रोमांचक और साहसिक पल महसूस करेंगे। सिंगल लोगों को समझदार पार्टनर मिल सकता है। वहीं शादीशुदा जोड़ों के बीच किसी भी यात्रा या शौक के जरिए प्यार जाग सकता है। हालांकि आपके विचारों पर भाई-बहन सवाल उठा सकते हैं।
करियर के लिहाज से मूलांक 5 वालों के लिए नया साल कई तरह के शुभ योग बना रहा है। यात्रा, करियर और संचार कौशल के माध्यम से कई तरह के रास्ते खुलेंगे। मीडिया, सेल्स, संचार, यात्रा और उद्यमिता से जुड़े लोगों के लिए साल 2026 सफलताओं से भरा साल रहने वाला है। नौकरी में बदलाव के साथ रोमांचक चुनौतियां भी होंगी। अग्रेसिव फैसले आप पर भारी पड़ सकते हैं।
मूलांक 5 वाले स्टूडेंट्स के लिए साल 2026 नए कौशल और जिज्ञासा से भरपूर रहने वाला है। ज्ञान को आत्मसात करेंगे। मीडिया, यात्रा और कानून से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए यह साल उपयुक्त है। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं या करियर संबंधित कोर्सेस की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को अपने टाइम टेबल में बदलाव करना चाहिए। अनुशासन का खास ध्यान रखें।

उपाय

मूलांक 5 वाले जातकों को साल 2026 में कुछ खास उपाय करना चाहिए। इसके लिए हर शुक्रवार को ‘ऊँ शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें। वहीं ज्योतिषीय परामर्श के बाद हरा पन्ना धारण करना चाहिए। वहीं अपने इष्ट देव को सफेद या फिर हरे फूल अर्पित करना चाहिए। गरीबों और जरूरतमंदों को फल, मिठाई या कपड़े का दान करें। मूलांक 5 वाले जातकों को विवाद करने से बचना चाहिए।


https://ift.tt/HbDsWVB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *